सं0वि0 सुल्तानपुर में चुनाव पाठशाला का हुआ आयोजन

गौरव शाक्य ने छात्र-छात्राओं को मतदाता जागरुकता की दिलायी शपथ
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 वीके सिंह व मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी स्वीप अरविंद कुमार मिश्र के निर्देशन में चुनाव पाठशाला का आयोजन कमालगंज के संविलयन विद्यालय सुल्तानपुर में गौरव शाक्य के द्वारा कराया गया। बीएलओ ने सभी मतदाताओं को विद्यालय प्रांगण में एकत्रित कर लोक सभा सामान्य निर्वाचन में आगामी 13 मई को मतदान किए जाने हेतु महिलाओं और युवा वोटरों को एक चुनाव पाठशाला के माध्यम से जागरूक किया। गौरव शाक्य ने छात्र-छात्राओं को जिम्मेदारी दी कि मतदान वाले दिन वह अपने घर में परिवार में ऐसे किसी भी सदस्य को मतदान से वंचित नहीं रहने देंगे, जिसका वोट बना हुआ है। इस दौरान मौजूद सभी लोगों को मतदाता जागरुकता की शपथ दिलाई गई तथा वोट के महत्व को बताया। लोकतंत्र में एक-एक वोट की बहुत बड़ी कीमत होती है और चुनाव का यह पर्व प्रत्येक 5 वर्ष के बाद आता है। हमको सोच समझकर अपने जनप्रतिनिधि का चुनाव करना होगा। इससे जनपद का विकास हो सके तथा जनपद में अच्छे प्रतिनिधि के द्वारा चयनित किए जाने से समस्याओं का समाधान आसानी से हो सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता गौरव शाक्य ने की। इस मौके पर इं0प्र0अ0 नीता, स0अ0 राकेश कुमार, रागनी शुक्ला, सुकृति चतुर्वेदी, सुनीता देवी, सुनीता देवी यादव, सुधा तिवारी, बीकेश कुमार शाक्य, दीक्षा पाल, नागेन्द्र सिंह, रेखा सिंह, स्नेह लता, अजीत सिंह गंगवार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *