फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 वीके सिंह व मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द कुमार मिश्र के निर्देशन में लो टर्न बूथ क्रमांक 106, 107, 108 और 109 पर चुनाव पाठशाला का आयोजन किया गया। सभी बूथों के बूथ लेवल अधिकारी और निर्वाचन क्षेत्र में निवास करने वाले मतदाता शामिल रहे। चुनाव पाठशाला में स्वीप प्रभारी सुधीर कुशवाहा ने सभी उपस्थित मतदाता सूची में शामिल मतदाता पुरुष और महिलाओं को 13 मई को मतदान करने हेतु प्रेरित किया तथा मतदान का प्रतिशत बढ़ाए जाने हेतु टिप्स और सुझाव बूथ लेवल अधिकारियों को दिए। भारती मिश्रा ने महिला मतदाताओं के वोटिंग प्रतिशत बढ़ाए जाने हेतु महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने पर जोर दिया। सभी महिला मतदाता सबसे पहले अपना वोट अवश्य डालें। उसके बाद ही कोई अन्य कार्य करें। वैभव सोमवंशी ने सभी उपस्थित मतदाताओं को जागरूक करते हुए लोकतन्त्र में मतदाता की भूमिका को रेखांकित करते हुए वोट के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका गीता कटियार, नीलम कटियार, रश्मि, मनीषा, सविता राठौर, रचना सिंह, कृष्ण मुरारी, अनीता देवी, गीता मौर्य, अनीता, संगीता, बीएलओ आशा शाक्य, नीलू प्रभा, माधुरी दीक्षित, दिव्या गौतम और राधा रानी उपस्थित रही। भारती मिश्रा द्वारा मतदाता जागरुकता की शपथ दिलाई गई। गौरव शाक्य ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।