सपा की मासिक बैठक में संगठन को मजबूत करने पर बल

27 जनवरी से सपा का चलेगा बूथ स्तर पर पीडीए पखवाड़ा
मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में पदाधिकारी और कार्यकर्ता जुट जाएं: देवी प्रसाद चैधरी
मिर्जापुर। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक जिला कार्यालय लोहिया ट्रस्ट स्थित लोहिया सभागार में जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चैधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर वक्ताओं ने मतदाता पुनरीक्षण अभियान, संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करने एवं 27 जनवरी से चलने वाले पीडीए पखवाड़ा में बाबा साहब के संविधान को बचाने के लिये चर्चा की गई और साथ ही किसानों को टेल तक पानी पहुंचाने तथा धान क्रय केन्द्रों पर किसानों की धान खरीद की जाय। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में पदाधिकारी और कार्यकर्ता जुट जाएं। भाजपा के लोग गरीबों, किसानों, पिछड़ों, दलितों व अल्पसंख्यकों को वोट के अधिकार से वंचित करने के लिए कोई रास्ता नहीं छोड़ेंगे। भाजपा की जनविरोधी नीतियों, भ्रष्टाचार, गुण्डाराज, किसान, गरीब, पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक समझ रहा है। उनके झूठ के पुलिन्दे में आने वाले नहीं हैं। अगली सरकार समाजवादी पार्टी की बने इसलिए पदाधिकारी व कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर मतदाता कार्य फार्म 6 व 7 के माध्यम से नाम बढ़ाने का काम करें। कहा कि बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने के लिये पी0डी0ए0 पंचायत पखवाड़ा 27 जनवरी से बूथ स्तर पर चलेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये अभी से लग जाये। उन्होने कहा कि जनपद में आये दिन हत्यायें हो रही है, किसानों को सिंचाई के लिये पानी नही मिल पा रही है। अन्धाधुन्ध बिजली कटौती से किसान परेशान है, आने वाले 2027 विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा को उखाड़ फेकने का काम करेगी। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी व संचालन जिला महासचिव आदर्श यादव ने किया।

बैठक में पूर्व सांसद रमेश चन्द बिन्द, पूर्व विधायक जगतम्बा सिंह पटेल, आशीष यादव, रविन्द्र बहादुर सिंह, मुन्नी यादव, सुरेन्द्र सिंह पटेल, रोहित शुक्ला ‘लल्लू‘, कीर्ति कोल, आदर्श यादव, जैन कुशवाहा, दामोदर प्रसाद मौर्या, निराला कोल, भरत लाल बिन्द, झल्लू यादव, राणा प्रताप सिंह, शैलेष पटेल, सत्यप्रकाश यादव, सोकिम अहमद, शहनवाज खान, सुरेश पटेल, सुनील सिंह पटेल, रामगोपाल बिन्द, संजय यादव, सतीश मिश्रा, कौशिक कुमार कन्नौजिया, श्यामअचल यादव, जैनेन्द्र सिंह, सुभाष पटेल, सलीम बादशाह, गनेश केशरी, दुर्गा सिंह, सूर्यकान्त सिंह पटेल, रामजी मौर्य, रामगोपाल बिन्द, रामराज यादव, उदित नारायण यादव, विजय मौर्य, राममिलन यादव, शराफत उल्ला खाँ, रब्बू निषाद, अतीक खाँ, राजकुमार यादव, धनन्जय सिंह, केशरी नन्दन, मेवालाल प्रजापति, संतवीर मौर्या, सूरज यादव, रामजी बिन्द, अहमद नवाज, जमाल अहमद, काशीनाथ यादव, घनश्याम गोंड़, रामवचन प्रजापति, अरशद अली, शिवनरायन बिन्द, मो0 शहनवाज खान, बब्लू शुक्ला, मुकुन्दलाल यादव, शीला गोंड़, मनोज चैहान, धर्मेन्द्र मौर्या, कान्हा प्रताप, शिवपूजन यादव, कन्हैया लाल यादव, दिनेश यादव, अशोक यादव, विनोद सिंह, बब्लू शुक्ला, ममता यादव, विजय कुमार यादव, लाल बहादुर यादव, शशि कुमार पटेल, हरिशंकर यादव, कमाल पटेल, जुम्मन खाँ, रविन्द्र यादव, अमरेश चन्द्र सोनकर, डाॅ0 वी0पी0 मानुष, सुरेन्द्र नाथ सिंह, मो0 रफीक, शिवशंकर यादव, गौरव यादव, रवि सोनकर आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *