सीएमओ के निरीक्षण में सीएचसी में कर्मचारी मिले अनुपस्थित

एमएलसी प्रांशु दत्त द्विवेदी व एसीएमओ ने भी किया निरीक्षण
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई कर्मचारी अनुपस्थित मिले। जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की।
नवाबगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अवनीन्द्र कुमार ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय सीएचसी में मात्र चार कर्मचारी ही मिले। जिसमें फार्मासिस्ट विनीत सचान, एक्सरा टेक्नीशियन निमेष कुमार, सफाई कर्मचारी विवेक लाल व विजय मौजूद मिले। इस दौरान अधीक्षक डॉ0 लोकेश शर्मा, डॉ0 वैभव यादव, डॉ0 गौरव राजपूत, डॉ0 वंदना शर्मा, डॉ0 जसवीर सिंह, डॉ0 नीलम बघेल अनुपस्थित मिली। वहीं लेबर रूम में अनीता, नीलम चौधरी, दीपा राजपूत, वार्डआया लक्ष्मी दुबे भी अनुपस्थित मिली। लैब टेक्नीशियन धीरेंद्र कुमार, फार्मासिस्ट विजयपाल सिंह, सर्वेश श्रीवास्तव व संविदाकर्मी सुशील कुमार, आयुष्मान भारत चंचल, किशन, पीयूष, पवन दीक्षित, बीपीएम, विभोर, दिलीप कुमार, प्रवेश कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटरए दीपमाला, अर्श काउंसलर, राजेंद्र कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर मंजू अनुपस्थित मिली। सीएमओ के निरीक्षण के बाद एसीएमओ डा0 दलवीर सिंह भी निरीक्षण करने पहुंच गये। कर्मचारियों को अनुपस्थित देख जमकर फटकार लगायी। दोपहर के समय एमएलसी प्रांशु द्विवेदी भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गये और दवाइयों का स्टाक चेक किया। जहां स्नेक बाइट व एंटी डॉग इंजेक्शन आदि स्टाक से ज्यादा निकले। शौचालय को गंदा देख उन्होंने अधीक्षक की जमकर फटकार लगायी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *