नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। तालाबों के अतिक्रमण को लेकर लगातार अखबारों में प्रकाशित हो रही खबरों को संज्ञान में लेकर अधिशासी अधिकारी ने अतिक्रमणकारियों की बैठक कर विचार विमर्श किया।
जानकारी के अनुसार नवाबगंज नगर पंचायत क्षेत्र के कस्बा नवाबगंज स्थित तालाब पर अतिक्रमण को लेकर कस्बा नवाबगंज के ही निवासी राजेश भारद्वाज ने आईजीआरएस सहित उच्च अधिकारियों को कस्बे में तालाब पर भू-माफियाओं द्वारा कब्जा कर मकान बनाकर रहने की शिकायत की थी। शिकायत के आधार पर कई बार लेखपाल ने जाकर नापजोक की। आज नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अखिलेश कुमार यादव तथा नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल कुमार राजपूत ने तालाब की जद में आने वाले गृह स्वामियों को नगर पंचायत कार्यालय पर अपने डॉक्यूमेंट पेश करने की बात कही। जिस पर सभी लोग अपने डॉक्यूमेंट लेकर आए। जिसमें सैकड़ों वर्ष पुराने डॉक्यूमेंट देखे गए, जो की दूसरी भाषाओं में लिखे हुए थे। जिस पर कोई सही से जानकारी नहीं हो सकी, तभी अधिशाषी अधिकारी ने शिकायतकर्ता राजेश भारद्वाज से भी फोन पर वार्ता की और अतिक्रमणकारियों से बता दिया कि जल्द ही अपने घरों को अतिक्रमण मुक्त कर दें नहीं तो बुलडोजर कार्रवाई होना तय है। नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल कुमार राजपूत तथा अधिशासी अधिकारी ने बताया की क्षेत्र में जहां-जहां भी अतिक्रमण है उसका जल्द हटाया जाएगा। कस्बा नवाबगंज के मेन चौराहे पर लगने वाली भीड़ अतिक्रमण के कारण भीड़ हो रही है उसे कल अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया जाएगा। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल राजपूत, अधिशाषी अधिकारी अखिलेश कुमार यादव, वरिष्ठ लिपिक विकास कुमार गंगवार, हितांशु गंगवार तथा भाजपा कार्यकर्ता रामू यादव आदि लोग मौजूद रहे।
अतिक्रमणकारी शीघ्र हटा लें अतिक्रमण अन्यथा चलेगा बुलडोजर-ईओ
