नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। अधिशासी अधिकारी ने वर्षों से फुटपाथों पर कब्जा किये दुकानदारों का अतिक्रमण हटवाया। इस दौरान दुकानदार स्वयं भी अपना-अपना अतिक्रमण हटवाते देखे गये।
जानकारी के अनुसार नवाबगंज कस्बा नवाबगंज में बीते कई दिनों से अधिशासी अधिकारी के द्वारा अतिक्रमण हटाने की चेतावनी जारी की जा रही थी, लेकिन कस्बे के दुकानदारों ने अतिक्रमण को नहीं हटाया। जिससे आज शाम 4.00 बजे अधिशासी अधिकारी अखिलेश कुमार अपने कर्मचारियों के साथ बुलडोजर लेकर कस्बे में निकले। उन्होंने विकास खंड कार्यालय गेट के सामने से अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कियाष। जो नाले के बाहर दुकान लगी थी जैसे सब्जी विक्रेता, कबाड़ विक्रेता तथा अन्य अतिक्रमणकारियों पर अधिशासी अधिकारी ने बुलडोजर चलवा दिया। जिस पर नगर पंचायत के समस्त कर्मचारियों तथा अधिशासी अधिकारी खुद सब्जी दुकानदारों की दुकान हटाते हुए देखे गए। वहीं गरीबों पर अधिशासी अधिकारी का जमकर हंटर चला, लेकिन जो लोग पक्के चबूतरे आदि बनाये हुए थे उनके नहीं तोड़े गए। उनको फिर अधिशासी अधिकारी ने अपना अतिक्रमण स्वयं हटा लेने की चेतावनी दी अन्यथा की स्थिति में वह जेसीबी से स्वयं हटवा देंगे। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी अखिलेश कुमार, नगर पंचायत लिपिक केतांशु गंगवार, अंबुज भारद्वाज तथा नगर पंचायत के समस्त कर्मचारी बुलडोजर मशीन के साथ अतिक्रमण हटाते हुए देखे गये।