एसएन साध ट्रस्ट द्वारा दिव्यांगों को बांटे गये उपकरण

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। एसएन साध ट्रस्ट द्वारा दिव्यांग शिविर के दूसरे दिन मरीजों का आने का सिलसिला जारी रहा। जिले के साथ-साथ आस-पास के जिल हरदोई, मैनपुरी, अलीगंज, एटा से भी मरीज आये। मरीजों से बात करने पर सबसे ज्यादा प्रसन्नता मरीजों और उनके तीमारदारों द्वारा बतायी गई कि समस्याओं को वरीयता से देखा गया। साथ ही भोजन उपलब्ध कराया गया। चाय, बिस्कुट, गर्म दूध उपलब्ध कराया गया।
शिविर की संयोजिका समाजसेवी डॉ0 रजनी सरीन और ट्रस्ट के प्रमुख राकेश साध व चमकेश साध ने कहा कि उस परमपिता परमात्मा की कृपा से हम लोगों का अब ये ही उद्देश्य है की ज्यादा से ज्यादा कैसे सेवा कार्यों को और बढ़ाया जाए। इसी के साथ शिविर के सेवा कार्य में लगे सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। दिल्ली से सेवा प्रदान करने आयी मधु साध, रंजना साध, प्रिया साध, रितेश साध, राहुल साध ने व्यवस्था सभाली। भगवान महावीर विकलांग दिव्यांग सहायता समिति के 6 विशेषज्ञ द्वारा अपनी सेवायें प्रदान की जा रही है। डा0 शिखर सक्सेना व उनकी टीम ने परीक्षण कर दवाईयां व कान की मशीनें वितरित की।

डॉ0 कार्तिकेय सिंह ने पेट से संबंधित समस्याओं का परीक्षण किया और दवाइयां वितरित की। शिविर में १३४ का रजिस्ट्रेशन हुआ। जिसमें शनिवार को पात्रों को उपकरण बांटे गये। कृत्रिम हाथ 2, व्हीलचेयर 14, छड़ी 22, कैलिपर 14, कृतिम पैर 9, वैशाखी 18, वॉकर 8, जूते 26, कान की मशीन 43 वितरित किये गये। इस मौके पर रोहित गर्ग, उदय पाल, सुजीत श्रीवास्तव, शीश मेहरोत्रा, विजय, आकाश सिंह, राहुल कश्यप, प्रभात पाण्डे, नरेश, सत्यनारायण, रॉबिन साध शेखर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *