Headlines

गुलामी के हर चिन्ह को समाप्त करना चाहिए,डाॅ साक्षी जी महाराज

छिबरामऊ कन्नौज। आवास विकास स्थित तिर्वा विधायक कैलाश राजपूत के आवास पर प्रेस वार्ता के दौरान उन्नाव से भाजपा सांसद डॉ साक्षी जी महाराज ने कहा कि संगठन की कृपा से सातवीं बार सांसद बनाया है।
भारतीय जनता पार्टी में झाड़ू व दरी बिछाने वाला जिला अध्यक्ष बनाया जा सकता है तो हर कार्य करता किसी भी पद पर पहुंचा जा सकता है। देश ने एक दिशा पकड़ ली है देश जाग चुका है देश आगे बढ़ चुका है 500 वर्ष का प्रभु राम की कृपा से मामला हल हो चुका है महाकुंभ 2025 में 68 लाख आस्था के कुंभ मे श्रद्धालु ने पहुंचकर यह बता दिया है कि देश जाग चुका है मे स्वयं 45 दिनों तक वहां पर रहा। देश ने एक रास्ता पकड़ लिया है माननीय प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि 2047 में भारत विकसित होगा मुझे लगता है कि भारत विकसित ही नहीं होगा बल्कि विश्व का गुरु भी होगा। विश्व का नेतृत्व भी करेगा। अब भारत आगे निकल चुका है भारत में ही कन्नौज आता है। अच्छे दिन आ गए हैं और इससे अच्छे भी दिन आएंगे। औरंगजेब को जो लोग अपना आप मानते हैं उन्हें पीड़ा हो सकती है परंतु मेरा वह संपूर्ण राष्ट्र का मानना यह है कि जिन्होंने रोड़ों के नाम वी कोई भी संस्था का नाम रख दिया है उन्हें गुलामी के हर चिन्ह को समाप्त करना चाहिए। जिलों ने हिंदुस्तान का मानमर्दन किया। उन लोगों को शर्म नहीं आती। औरंगजेब अच्छा शासक था तो उसने 39 दिनों में किसी व्यक्ति की हत्या करना, तेज बहादुर की चमड़ी उधेड़ना, गुरु तेग बहादुर सहित कितने बड़े-बड़े मृत किए हैं। मेरा मानना है कि पार्टी का क्या कहना है। यह में नहीं जानता गुलामी के कितने भी चिन्ह है वह मिटना चाहिए। जो भड़काऊ भाषण देते हैं या पत्थर बाजी करते हैं उनको संविधान के अनुसार नए तरीके से काम किया जाएगा। मुझे यह भी लगता है कि संविधान से बढ़कर कुछ भी नहीं है। अयोध्या व काशी का निर्णय लिया जाएगा वह भी बाबा भीमराव अंबेडकर के संविधान पर विश्वास रखते हैं। भारतीय जनता पार्टी किसी भी धार्मिक कार्य के लिए किसी को नहीं बुलाती जिनकी आस्था हो वह जाए जैसे महाकुंभ में भी किसी को नहीं बुलाया। परंतु उसके बाद भी लगभग 68 लाख श्रद्धालुओं ने पहुंच कर रिकॉर्ड बनाया। इस दौरान बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह, तिर्वा विधायक कैलाश राजपूत, भाजपा जिला अध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया, भाजपा उपाध्यक्ष मनीष मिश्रा, रामबकाश लोधी, प्रमोद राजपूत, सौरिख चेयरमैन राहुल गुप्ता, राहुल राजपूत सहित कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *