फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मेरापुर के ग्राम दूलामई के सैनिक सुनील कुमार प्रजापति जो ड्यूटी के दौरान पानी की टंकी फटने से शहीद हो गये। उनका साथी भी इस घटना में शहीद हुआ। बुधवार को शहीद सैनिक सुनील कुमार प्रजापति के गांव पहुंचकर सपा सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष केके यादव व पूर्व सैनिकों के अलावा सपा जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह यादव ने सलामी दी। इंजीनियरिंग कोर लद्दाख में दुर्घटना १६ फरवरी को हुई। जिसमें सुनील कुमार शहीद हो गये। उनका पार्थिव शरीर भारतीय सेना के द्वारा बुधवार को उनके पैतृक गांव में लाया गया। अंत्येष्टि में सपा सैनिक प्रकोष्ठ ने पहुंच कर सलामी दी और शोक में परिवार को सांत्वना दी। पुलिस अधीक्षक ने भी पुष्प अर्पित कर दिवंगत आत्मा को सलामी देते हुए श्रद्धांजलि दी। केके यादव के साथ पूर्व सैनिकों ने नम आंखों के साथ अंत्येष्टि के दौरान दिवंगत आत्मा को सलामी देकर विदाई दी। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे और नम आंखों के साथ सैनिक परिजनों को ढांढस बंधाया। इस मौके पर रामपाल सिंह यादव, अखिल कठेरिया आदि मौजूद रहे।
शहीद सुनील कुमार को पूर्व सैनिकों ने दी सलामी
