फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दौरान आबकारी विभाग के द्वारा चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत मंगलवार को चुनाव प्रेक्षक (व्यय) श्रीनिवास राव वाना के पर्यवेक्षण एवं जिला आबकारी अधिकारी के निर्देश पर आबकारी निरीक्षक राजेश कुमार चौबे मय स्टाफ द्वारा श्याम नगर में दबिश दी गई। दविश के दौरान 20 किलो लहन नष्ट की गई। करीब 25 किलो गुड़ एवं 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई। आबकारी निरीक्षक ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन के चलते यह अभियान इसी प्रकार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय अवैध शराब की बिक्री अधिक होती है। जिसके चलते इसकी मांग बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि अवैध कच्ची शराब की बिक्री किसी भी कीमत पर नहीं होने दी जायेगी। बुधवार को भी लकूला आदि स्थानों पर दविश दी जायेगी।