फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। आबकारी टीम ने रामलीला गड्ढा में छापेमारी कर ३० लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर एक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया।
आबकारी निरीक्षक क्षेत्र -1 कुमार गौरव सिंह, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 राजेश कुमार चौबे, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 सचिन त्रिपाठी ने अपनी टीम के साथ ग्राम रामलीला गढ्ढा में छापेमारी की। इस दौरान 30 लीटर अबैध कच्ची शराब बरामद की। इस दौरान टीम ने एक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। इस दौरान ध्वनि-विस्तारक यन्त्र से लोगों को अवैध मदिरा के दुष्परिणामों से सचेत किया गया। जनपद में अवैध मदिरा के निर्माण/बिक्री/परिवहन की रोकथाम हेतु प्रवर्तन कार्य निरंतर जारी रहेगा।