एक्स्पो मेले में मॉडल, फेस एवं बॉडी पेन्टिग, रंगोली एवं पोस्टर प्रतियोगिता सम्पन्न
प्रतिभागियों ने बढ़-चढक़र लिया भाग, सभी ने की रचना शरीर विभाग की तारीफ
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मेजर एसडी सिंह पीजी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को रचना शरीर विभाग द्वारा एक्स्पो 2025 का आयोजन हुआ। जिसमे 2024 बैच के छात्र -छात्राओं ने अलग-अलग प्रतिस्पर्धाओं में भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ सर्वेश कुमार जिला आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी फर्रुखाबाद एवं विशिष्ट अतिथि विषय विशेषज्ञ संजीव सक्सेना प्राध्यापक राजकीय आयुर्वेद कॉलेज लखनऊ द्वारा किया गया। एक्सपो में मॉडल, फेस एवं बॉडी पेन्टिग, रंगोली एवं पोस्टर प्रतियोगिता के रूप में 4 श्रेणियां थीं। नये छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढक़र इसमें अपनी भागीदारी दर्ज करवाई। 16 पोस्टर, 11 मॉडल, 7 रंगोली एवं 7 बॉडी एवं फेस पेन्टिग समीक्षा के लिए उपलब्ध रहे। संस्था के सभी विभागाध्यक्षों डॉ0 शीलू गुप्ता, डॉ0 विजय मोहन गुप्ता, डॉ0 विघ्नेश्वर मिश्रा, डॉ0 रथीष, डॉ0 जितेन्द्र गौड़, डॉ0 रीता सिंह, डॉ0 करीना भद्रा तथा रीडर डॉ0 संकल्प, डॉ0 रूमा डे तथा प्रवक्ताओं में डॉ0 अरूण पाण्डे, डॉ0 अरीब, डॉ0 विकास, डॉ0 पीयूष माधव ने सभी प्रतियोगिताओं में निर्णायक मण्डल में शामिल होकर परिणाम प्रस्तुत किया। उनके अनुसार सभी प्रतियोगिताओं मे ंबच्चों ने इतनी अच्छी प्रस्तुति दी कि निर्णय करना कठिन था। किसे प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान दिया जायें। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ0 सर्वेश तथा विषय विशेषज्ञ डॉ0 सक्सेना ने भी निर्णायकों की निर्णय देने में मदद की। इस प्रकार इन सभी प्रतियोगिताओं का परिणाम प्राप्त हुआ।
रंगोली प्रतिस्पर्धा में प्रथम स्थान प्राची एण्ड ग्रुप, द्वितीय स्थान प्रेरणा एवं अंशिका एवं तृतीय स्थान महक को प्राप्त हुआ। फेस एवं बॉडी पेन्टिंग प्रतिस्पर्धा में प्रथम स्थान पर शिवचंचल, द्वितीय स्थान पर प्रकृति एवं तृतीय स्थान पर मानसी रहे। पोस्टर प्रतिस्पर्धा में प्रथम स्थान पर साक्षी, द्वितीय स्थान पर तूहिना एवं तृतीय स्थान पर दिव्या रही। मॉडल मेकिंग प्रतिस्पर्धा में श्वेता एण्ड ग्रुप के डलहण ग्रुप ने बाजी मारी। द्वितीय स्थान पर स्तुति एण्ड ग्रुप का धन्वतरि ग्रुप रहा तथा रिया एण्ड ग्रुप का सुश्रुत ग्रुप तीसरे स्थान पर रहा। मुख्य अतिथि डॉ0 सर्वेश कुमार ने कहा कि छात्र छात्राओं ने जो मेहनत की है उसमें कोई भी निर्णय लेना कठिन हो गया जो प्रथम स्थान पर नहीं है वह भी विजेता ही है। डॉ0 संजीव सक्सेना ने रचना शरीर विभाग की विभागध्यक्ष डॉ अविधा सिंह को इस अदभूत अकल्पनीय प्रयास के लिये बधाई दी एवं छात्र-छात्राओं की प्रशंसा की तथा कहा कि यह अविधा सिंह को इस अद्भुत अकल्पनीय प्रयास के लिये बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह एक्स्पो अनुकरणीय है और रचना शरीर विभाग द्वारा शरीर पर पेन्टिंग प्रतियोगिता के प्रतिभागियों की तारीफ करते हुए कहा पाठ्यक्रम को इस तरह से भी पढ़ाया जा सकता है। कालेज की प्राचार्या डॉ0 अंजना दीक्षित ने कार्यक्रम में आये हुए अतिथि एवं मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया। कालेज की क्वाडिनेटर डॉ0 नीतूश्री ने कहा हर विभाग को यह एक्सपो उत्साहित करता है और सभी विभागध्यक्षों के लिए अनुकरणीय है। पी0जी0 डीन डॉ0 निरंजन एस0 ने प्रदेश स्तर के कार्यक्रम की तैयारी करने पर रचना शरीर विभाग की खूब तारीफ की। रचना शरीर विभाग की प्रवक्ता डॉ0 कविता ने कहा कि सभी बच्चों को इस प्रकार के कार्यक्रमों में भाग लेना चाहिए तथा बच्चों का उत्साहवर्धन किया। डॉ0 अविधा देवराज सिंह ने महाविद्यालय के मैनेजमेन्ट चैयरमैन डॉ0 जितेन्द्र सिंह यादव एवं डायरेक्टर डॉ0 अनीता रंजन का आभार व्यक्त करते हुए कॉलेज की प्राचार्या तथा सभी विभागाध्यक्ष, कॉलेज के सभी टीचिंग, नान टीचिंग स्टाफ के सहयोग एवं उत्साहवर्धन के लिए धन्यवाद किया।
मेजर एसडी सिंह पीजी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में एक्स्पो मेले का हुआ आयोजन
