महाराजा हरिश्चन्द्र महाविद्यालय में 79 विद्यार्थियों को वितरित किये गये स्मार्ट फोन
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। महाराजा हरिश्चन्द्र महाविद्यालय बढ़पुर में गुरुवार को स्वामी विवेकानंद युवा तकनीकी सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत स्मार्ट फोन वितरण का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के संस्थापक डा0 हरिश्चन्द्र तिवारी ने महत्वकांक्षी योजना में मोबाइल के उपयोग के बारे में विस्तार रुप से जानकारी दी और कहा कि छात्र-छात्रायें इस तकनीकी का उपयोग कर ऑन लाइन पढ़ाई करें और लाभांवित हो।
अजय पाण्डेय, डा0 शिखा दीक्षित, राहुल तिवारी ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि स्मार्ट फोन का अपने दैनिक जीवन में सद्उपयोग करने एवं तकनीकी से जुडऩे पर बल दिया। महाविद्यालय में 79 छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किये गये। स्मार्ट फोन पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। इस मौके पर गजेन्द्र सिंह राजपूत, डा0 मधुवाला अवस्थी, सुनील कुमार राजपूत, अनुराग गंगवार, अतुल त्रिवेदी, रोहित पाण्डेय आदि लोग मौजूद रहे।