21 हजार दीप जलाकर किया गया मेला श्री रामगरिया का शुभारंभ

सांसद व जिलाध्यक्ष ने किया हवन पूजन, साधु संतों से लिया आशीर्वाद
51 हजार दीप जलाकर लिखा गया जय मां गंगा, रहा आकर्षण का केंद्र
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज।
भाजपा सांसद मुकेश राजपूत ने आज सायं गंगा तट पर फीता काटकर मेला श्री रामनगरिया का उद्घाटन किया। उद्घाटन के पश्चात सांसद मुकेश राजपूत, भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता, जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह एवं साधु संतों ने विधि विधान से हवन पूजन किया।

जानकारी के अनुसार गुरुवार को मेला रामनगरिया का का शुभारंभ 21 हजार दीप जलाकर किया गया। इसके अलावा 51 हजार दीपों से जय मां गंगा लिखा गया। यह नजारा देख ऐसा लग रहा था कि मानो दीपावली का पर्व सार्थक हो उठा है। सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे आज इस पावन गंगा तट पर कार्यक्रम का शुभारंभ करने का अवसर मिला। उन्होंने मां गंगा को प्रणाम किया। साथ ही साधु संतों से आशीर्वाद लिया।

उन्होंने मेला प्रबंधक संदीप दीक्षित को निर्देश दिये कि यहां कल्पवास करने वाले साधु संतों व कल्पवासियों को कोई परेशानी न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जायेगा। बताते चलें कि सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से मेला को 8 सेक्टर में विभाजित किया गया है। मेला क्षेत्र में 15 वॉच टॉवर बनाये गए हैं। जिन पर चार पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। जो मेले की हर गतिविधि पर नजर रखेंगे। वॉच टॉवर पर दुरबीन ड्रैगन लाइट सशस्त्र पुलिस कर्मी भी मुस्तैद रहेंगे। मेला कोतवाली के अतिरिक्त मेला क्षेत्र में 8 पुलिस चौकी बनाई गई हैं। जिन पर पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।

एडीएम ने कहा कि कल्पवासियों को कोई परेशानी नहीं होने दी जायेगी। मेले में सभी व्यवस्थायें उपलब्ध करा दी गयी हैं। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के कड़ेे इंतजाम किए गए हैं। 25 फरवरी तक मेला रामनगरिया में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सम्मेलन गोष्ठी के कार्यक्रम होंगे। विकास प्रदर्शनी में जिले के अनेकों विभागों की के स्टाल लगाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *