कोतवाल बोले शीघ्र होगी अभियुक्तों की गिरफ्तारी, तब परिजनों ने खोला जाम
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मारपीट में घायल हुए युवक की उपचार के दौरान बीते दिन मौत हो गयी थी। रविवार को गुस्याये परिजनों ने फतेहगढ़ चौराहे पर शव रखकर जाम लगा दिया तथा पुलिस से कार्यवाही करने की मांग की। हालांकि परिजनों ने पहले ही पुलिस को तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की थी। बीते दिन जब युवक की मौत हो गयी, तो पुलिस ने अपने को फंसता देख मुकदमा दर्ज कर लिया। आज मौके पर पहुंचे फतेहगढ कोतवाल से परिजनों ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग की। जिस पर फतेहगढ़ कोतवाल ने परिजनों को अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया। तब कहीं जाकर परिजनों ने जाम खोला।
जानकारी के अनुसार पीडि़त शीशराम पुत्र स्व0 छोटेलाल ग्राम कटरी गंगपुर थाना मऊदरवाजा का निवासी है। दिनांक १४ मार्च को को समय लगभग 4 बजे शाम जगपाल पुत्र गंगाराम व राजीव पुत्र जगपाल निवासीगण कटरी गंगपुर थाना मऊदरवाजा तथा अजय पुत्र मदनपाल व सुभाष पुत्र सुखपाल निवासीगण ग्राम पहाड़पुर थाना मऊदरवाजा मेरे घर के बाहर गाली-गलौज कर रहे थे। जब पीडि़त ने गालियां देने से मना किया तो उपरोत्त सभी लोग पीडि़त के घर में घुसकर पीडि़त के साथ मारपीट करने लगे। जब पीडि़त के पुत्र विक्रम, अशोक, आकाश तथा नाती अमन पुत्र आदेश पीडि़त को बचाने आये तो उपरोत्त सभी लोगों ने उन्हें भी लाठ- डण्डों व लात-घूंसों से मारापीटा था। जिसमे दिनांक १५ मार्च को ग्राम प्रधान पति रक्षपाल व अन्य ग्रामवासियों द्वारा दोनों पक्षों में समझौता करा दिया गया था। दिनांक १७ मार्च को सुबह मेरे पुत्र विक्रम की अचानक तबियत खराब हो गयी। जिसको इलाज हेतु एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था तथा तबियत बिगडऩे पर अपने पुत्र को आगरा ले गये। जह इलाज के दौरान मेरे पुत्र की मृत्यु हो गयी है। मृत्यु के उपरान्त पीडि़त अपने पुत्र के शव को डॉ0 राम मनोहर लोहिया अस्पताल में ले गया। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से गुस्साये परिजनों ने फतेहगढ़ चौराहे पर जाम लगा दिया। परिजनों का कहना था कि पुलिस पहले ही तहरीर दे चुकी थी, लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की। जब पुलिस को पता चला कि बीते दिन युवक की मौत हो गयी। तब पुलिस ने आनन-फानन में मुकदमा दर्ज किया। सूचना मिलने पर फतेहगढ़ कोतवाल मौके पर पहुंचे। जिस पर आक्रोशित परिजनों ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग की। जिस पर कोतवाल ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही अभियुक्तों की गिरफ्तार की जायेगी। तब कहीं परिजन माने और जाम खोला।
अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर परिजनों ने फतेहगढ़ चौराहे पर लगाया जाम
