नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। बीती रात परिजनों के संग दावत खाने गए युवक की दुकान का ताला तोडक़र चोरों ने सामान चोरी कर लिया। पीडि़त ने घटना के संबंध में तहरीर पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।
जानकारी के अनुसार पीडि़त बलराम पुत्र रामवीर सिंह यादव निवासी ग्राम नगला बारग ने थाने में दी तहरीर में बताया कि वह अपने परिवार के साथ बीती रात एक दावत प्रोग्राम में रिश्तेदारी में गए थे, तभी कस्बा के मंझना रोड पर उनकी दुकान व मकान है। जिसमें बीते रात चोरों ने दुकान की गैलरी का ताला तोडक़र उसमें रखा 10000 रुपये का ठंडा पेप्सी 10 पेटी तथा एक चूल्हा, एक गैस सिलेंडर आदि चोरी कर लिए। वहीं अंदर कमरे में रखा फ्रिज भी बाहर निकालकर छोड़ गए। जिसकी सूचना पीडि़त ने डायल 112 को दी। मौके पर पहुंचीड ायल 112 तथा कस्बा इंचार्ज दरोगा गिरीश चंद्र ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की और तहरीर के आधार पर चोरों के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही।
परिजन उड़ाते रहे दावत, चोर साफ करते रहे सामान
