Headlines

परिजनों ने एसपी कार्यालय पर शव रखकर किया विरोध प्रदर्शन

  • युवक की हत्या में संलिप्त दबंगों को गिरफ्तार करने की, की मांग
  • हत्या में संलिप्त एक युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल, बाकी की जा रही है तलाश – पुलिस

लालगंज, रायबरेली। दबंग विपक्षियों द्वारा एक युवक की हत्या किए जाने के मामले में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने शव रखकर धरना प्रदर्शन किया और हत्या करने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की है । आपको बता दे कि 5 मार्च 2025 को रायबरेली जनपद के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरे शिवरतन मजरे ऐहार गांव के रहने वाली नीतू पाल ने अपने परिजनों का ग्रामीणों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए बताया कि 4 मार्च 2025 को रात्रि करीब 8:00 बजे दबंग विपक्षी अपने 10 से 12 लोगों के साथ मिलकर उनके भाई की हत्या कर दी तथा भतीजे अमित वह चचेरे भाई रतिपाल को मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया पीड़िता ने बताया कि लालगंज थाने की पुलिस द्वारा उसके भतीजे अमित कुमार द्वारा दिए गए बयान के आधार पर मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तों के नाम नहीं लिखे पीड़ित के मुताबिक अभियुक्त प्रदीप बाहुबली 5000 नाम का एक गैंग चलता है जो पूर्व में सर्वेश पाल को प्रदीप व उसके गैंग बाहुबली 5000 द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई थी जिसमें गांव के प्रधान व पुलिस द्वारा मामले का सुलह समझौता कर दिया गया । प्रदीप व उसके साथियों के हौसले बुलंद थे जिसको क्षेत्रीय पुलिस का संरक्षण प्राप्त था उसके दबाव में पुलिस हम पीड़ितों को अमित व रतिपाल से मिलने नहीं दे रही थी पीड़िता को आशंका है कि पुलिस अभियुक्त को बचाकर उसके चचेरे भाई व भतीजे को फसाने की जगत कर रही है। इसीलिए पीड़िता ने मृतक भाई के शव को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने रखकर विरोध प्रदर्शन किया और घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तों पर कठोर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी किए जाने की मांग की है।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *