स्कूल में हिजाब पहनकर आने का विरोध करने पर परिजनों ने स्कूल स्टाफ को धमकाया

हिन्दू महासभा ने कार्यवाही की मांग
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। स्कूल में एक बच्ची द्वारा हिजाब पहनकर आने पर स्कूल टीचर्स ने विरोध किया और स्कूल डे्रस पहनकर आने को कहा। जिस पर उस बच्ची के परिजन अपने अन्य साथियों के साथ स्कूल पहुंचे और स्कूल असेंबली में माइक से बोलते धमकाया। जिससे स्कूल स्टाफ भयभीत हो गया। जिसकी जानकारी होने पर हिन्दू महासभा ने पहुंचकर स्कूल स्टाफ से बात की और कार्यवाही की मांग की।
मॉर्डन पब्लिक स्कूल में एक क्लास की बच्ची कुछ दिनों से हिजाब पहनकर आ रहीं थी। जब स्कूल के टीचर्स ने बच्ची को हिजाब पहनकर आने को मना मना किया तो उसके परिजन कई लोगों को लेकर स्कूल पहुंचे। छात्रा की मां ने स्कूल असेंबली में माइक पर बोलते हुए कहा कि मेरी बच्ची अब हिजाब नहीं बल्कि बुर्के में स्कूल आएगी। जिस किसी भी हिम्मत हो तो रोक कर दिखाएं। उसकी यह बातें सुनकर स्कूल का सारा स्टाफ भयभीत हो गया। जब इसकी जानकारी हिंदू महासभा के पदाधिकारियों को हुई तो शनिवार को जिलाध्यक्ष क्रांति पाठक के नेतृत्व में पदाधिकारी स्कूल पहुंचे और प्रिंसिपल व डायरेक्टर तथा स्कूल स्टाफ से बात की। स्कूल प्रशासन आश्वासन दिया कि जिन लोगों ने इस हरकत की है उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। जिलाध्यक्ष क्रांति पाठक ने कहा कि स्कूल प्रशासन द्वारा कार्यवाही नहीं की गई तो हम लोग खुद ही कार्यवाही करेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर किसी भी स्कूल में इस्लामीकरण चलने नहीं दिया जाएगा। जिस स्कूल का जो ड्रेस कोड है सभी छात्र उसी के हिसाब से यूनिफॉर्म पहनकर स्कूल आएंगे, कोई भी अपनी मर्जी से अपने धर्म की ड्रेस पहनकर स्कूल नहीं आ सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *