चाइनीज मांझे को बेचने वाला और खरीदने वाला दोनों दोषी: फरियाब खान

गंगा समग्री व नमामि गंगे ने चाइनीज मांझा की बिक्री पर प्रतिबंध की मांग
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज।
आये दिन चाइनीज मांझे में उलझकर लोग घायल हो रहे है। शासन द्वारा चाइनीज मांझे की बिक्री पर प्रतिबंध है। कई बार लोगों के हाथ व गर्दन उलझकर कट गयी है। ऐसी घटनायें बार-बार न हो, इसलिए चाइनीज मांझा बेंचने वाला व खरीदने वाला दोनों दोषी है। समाजसेवी फरियाब खान ने बताया कि चाइनीज मांझे ने किसी की गर्दन कटी तो कही कोई घायल हुआ है। ऐसी घटनाओं से लोगों के हाथपैर खराब हो रहे है। यह गंभीर समस्या है। सेवा समिति के संस्थापक फरियाब खान ने कहा कि आज जागरुक होने की जरुरत है।

हम चाइनीज मांझा बेंचने वालों का बहिष्कार करें। साथ ही खरीदने वाला भी दोषी है। ऐसे लोगों के खिलाफ प्रशासन सख्ती से कार्यवाही करें। चाइनीज मांझे के कारण कई परिवारों की खुशिया मातम में बदली है। कई व्यक्ति की मौत भी हुई है। वहीं गंगा समग्र के जिला संयोजक आदित्य दीक्षित व नमामि गंगे के जिला संयोजक रवि मिश्रा ने अपने साथियों के साथ जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर चाइनीज मांझे को बंद कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कई वर्षों से चाइनीज मांझा बिक रहा है। दुर्घटनायें व हादसा हो चुके है। जनपद में चाइनीज मांझे का बड़ा व्यापार है। बसंत पंचमी का पर्व नजदीक आ रहा है। लोग पतंगे उड़ाकर त्योहार मनाते है। साथ ही चाइनीज मांझा का प्रयोग न हो। इसलिए प्रतिबंध लगाकर कार्यवाही की जाये और कोई आगे घटना न घटित हो, इसके लिए आम जन मानस को भी जागरुक रहना होगा। इस मौके पर अजय मेहरोत्रा, अजय चौहान, राजू गौतम, विपिन अवस्थी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *