संकिसा, समृद्धि न्यूज। मंगलवार की रात कार की टक्कर से ताहर सिंह 40 वर्ष पुत्र सूबेदार निवासी साहबगंज थाना मेरापुर की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।घटना की सूचना पर परिजन आदि लोग मौके पर पंहुच गए।जानकारी पर पुलिस ने मौके पर पंहुच कर जांच पड़ताल की और शव को अपने कब्जे में ले लिया।
अचरा सराय अगहत मार्ग मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव साहबगंज के पास विषारी देवी मंदिर के सामने कार चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए सड़क के किनारे खड़े किसान ताहर सिंह के टक्कर मार दी जिससे ताहर सिंह की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।जिसके बाद कार विद्युत पोल से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गई।और कार चालक मौके से भाग गया।ग्राम प्रधान पुत्र शेर सिंह ने बताया कि ताहर सिंह खेत की सिंचाई करने के लिए घर से गए थे।वह रोड़ किनारे खडे़ थे कि तभी कार चालक ने ताहर सिंह के टक्कर मार दी।जिससे ताहर सिंह की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।