भाकियू के भारत बंद को लेकर नजर बंद किए गए किसान नेता

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के भारत बंद के आवाह्न पर कोतवाली फतेहगढ़ नेकपुर चौरासी निवासी वरिष्ठ मंडल उपाध्यक्ष प्रभाकांत मिश्रा को सीओ सिटी व फतेहगढ़ कोतवाल ने पहुंचकर उन्हें नजरबंद कर दिया। भारी पुलिस फोर्स ने उनके निवास पर तैनात किया गया। भाकियू (टिकैत) के समस्त पदाधिकारी से किसान नेता प्रभाकांत मिश्रा ने आवाह्न किया है कि भारत बंद को सफल बनाएं।

बेवजह किसान नेताओं को नजर बंद किए जाने से किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी में भारी आक्रोश दिखा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रभाकांत मिश्र ने बताया कि शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर किसान शांतिपूर्वक हड़ताल कर रहे थे। जिस तरह से सुबह ही सीओ सिटी प्रदीप सिंह समेत पुलिस ने घर पहुंचकर नजर बंद कर दिया, वह गलत है। उन्होंने कहा कि हमने ऐलान किया था कि किसान गंगा की परिक्रमा करेंगे। जिस पर प्रशासन के बहकावे में आकर सत्यगिरी महाराज ने मुझे फोन कर पर क्रमण न करने की बात कही। उन्होंने कहा कि जिसके बाद वह घर से जैसे तैसे धक्का मुक्की करते हुए पहुंचे। वहां पर एडीएम सुभाष चंद्र प्रजापति व सीओ सिटी प्रदीप सिंह समेत पुलिस बल ने रोक लिया और ज्ञापन दिए जाने की बात कही। जिस पर किसान नेता राजी नहीं हुए और इसी बीच किसान यूनियन के नेताओं और कार्यकर्ताओं का आने का सिलसिला जारी रहा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रवाकांत मिश्र के नेतृत्व में किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने मसेनी चौराहा के लिए कूंच कर दिया। फतेहगढ़ कोतवाल हरिश्याम सिंह समेत पुलिस वाले उन्हें एसआर कोल्ड के पास रोक लिया। धक्का मुक्की होने से किसान नेता प्रभाकांत मिश्र की हालत बिगड़ गई। जिस पर उन्हें सडक़ के किनारे खड़ा कर पानी पिलाया गया। स्थिति नॉर्मल होने पर एडीएम सुभाष चंद्र प्रजापति ने उन्हें समझाया। कमालुद्दीनपुर में चल रहे राजस्व के कार्य को रुकवाने व लेखपाल को बदलने की किसान नेता प्रभाकांत मिश्र ने मांग की। जिस पर एडीएम सुभाष चंद्र प्रजापति ने तत्काल फोन करके एसडीएम सदर को राजस्व कार्य रुकवाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने क्षेत्रीय लेखपाल को भी बदलने का आश्वासन दिया। भाकियू टिकैत गुट व झां गुट के पदाधिकारियों ने एसआर कोल्ड के पास एडीएम को ज्ञापन सौंप दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *