फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पुत्र की ससुराल से वापस जा रहे मोपेड सवार किसान को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। उपचार के लिए सीएचसी मोहम्मदाबाद में भर्ती कराया। हालत बिगडऩे पर चिकित्सक ने लोहिया रेफर कर दिया। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
ग्राम रईशेपुर निवासी शीशराम अपनी मोपेड से गंगापार के ग्राम कडहर स्थित अपने पुत्र शिवपाल की ससुराल गए थे। देर रात घर वापस आते समय मोहम्मदाबाद क्षेत्र के तकीपुर के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। जिससे शीशराम गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर लोगों की भीड़ लग गयी और सूचना पुलिस व एंबुलेंस को दी। पुलिस ने पहुंचकर घायल को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद में भर्ती कराया। हालत बिगडऩे पर चिकित्सक ने लोहिया रेफर कर दिया। लोहिया पहुंचने पर डॉ0 वैभव यादव ने किसान को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।