Headlines

किसानों का बार एसोसिएशन अध्यक्ष ने किया सम्मान, हुआ समझौता

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बीते दिनों 18 नवम्बर को कलेक्टे्रट में भारतीय किसान यूनियन टिकैट गुट ब्लाक अध्यक्ष अनीस सिंह के साथ प्रधानपति व कुछ उनके साथी अधिवक्ताओं द्वारा अभद्रता को लेकर किसान नेता मुकदमा लिखवाने को लेकर अड़ गये और फतेहगढ़ कोतवाली पहुंचकर मुकदमा लिखवाने की मांग की थी। दूसरे दिन कलेक्टे्रट पहुंचकर धरना दिया गया। इस घटना को लेकर प्रशासन भी चिंतित था। फतेहगढ़ कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया गया था उसके बाद जांच करने की बात कहकर उन्हे वापस भेज दिया गया था। जिसके विरोध के चलते भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने कलेक्टे्रट पहुंचकर धरना दिया और एफआईआर दर्ज कराने की मांग की। जिस पर आश्वासन दिया गया कि मुकदमा दर्ज कर लिया जायेगा। कुछ अधिवक्ताओं ने हर गमछा पहनाकर भाकियू नेताओं का स्वागत किया। मौके पर नगर मजिस्टे्रट व सीओ सिटी एवं बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जवाहर सिंह गंगवार एवं सचिव नरेश सिंह यादव पहुंचे और मध्यस्था की बात कही। जवाहर सिंह गंगवार ने कहा कि यह घटना किसानों के साथ हुई है यह दुर्भाग्य पूर्ण है। ऐसी घटना दोबारा न हो और खेद जताया। मौके पर अधिवक्ता सुधांशु पाठक से भी वार्ता की गई। भाकियू नेताओं की मौजूदगी में ब्लाक अध्यक्ष अनीस सिंह को जवाहर सिंह गंगवार ने गमछा पहनाया और कहा कि किसानों का सम्मान बरकरार रहेगा। साथ ही किसानों ने १४ सूत्रीय समस्याओं संबंधित नगर मजिस्टे्रट को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर कानपुर बुंदेलखंड जोन के उपाध्यक्ष प्रभाकांत मिश्रा, जिलाध्यक्ष अरविंद शाक्य, अजय कटियार, लक्ष्मी शंकर जोशी, अभय यादव, कृष्ण गोपाल मिश्रा, संजय यादव, शिवराम सिंह शाक्य, कुलदीप अवस्थी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *