फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारतीय किसान यूनियन ने किसानों की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को मांग पत्र दिया और समस्याओं के समाधान की मांग उठायी। दिये गये ज्ञापन में अवगत कराया गया कि आवास विकास कालोनी के अन्तर्गत किसानों की लगभग ९ एकड़ भूमि बढ़पुर मसेनी में है। जिसमें लम्बे समय से मुकदमा चल रहा था। इस मुकदमे में न्यायालय ने यह कहकर मुकदमा निरस्त कर दिया कि इसे न्यायालय को सुनने का अधिकार नहीं है। आवास विकास परिषद के अधिकारियों ने जेसीबी से लेकर संबंधित की जमीन पर खड़ी आलू की फसल को बरबाद कर दिया और किसानों पर लाठीचार्ज किया गया व झूठे मुकदमे लिखा दिये गये। भूमि का मुआवजा भी नहीं दिया गया। आवास विकास कार्यालय के अधिशासी अभियंता द्वारा जारी पत्र में मुआवजे के वितरण का स्पष्ट उल्लेख किया गया है, लेकिन किसानों को मुआवजा नहीं दिया गया। ऐसे में किसानों की उनकी जमीन का मुआवजा दिलाया जाये, किसानों की भूमि को मुक्त कराया जाये, किसानों पर दर्ज कराये गये झूठे मुकदमे वापस लिये जाये। भाकियू किसानों का उत्पीडऩ बर्दाश्त नहीं करेगी। यदि मुआवजा नहीं मिलता है तो किसानों की भूमि का अधिग्रहण न किया जाये। अन्यथा की स्थिति में मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा। ज्ञापन देने वालों में लक्ष्मीशंकर जोशी, अरविन्द सिंह शाक्य, प्रभाकान्त मिश्रा, सुधीर कुमार, राजीव कटियार, सुशील कटियार, अशोक कुमार, विनीत, प्रदीप कटियार आदि प्रमुख रुप से शामिल रहे।