फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। शनिवार को सातनपुर आलू मंडी में आमद भी कम हुई और भाव में गिरावट आने से आलू किसानों के चेहरों पर मायूसी छा गयी।
सातनपुर आलू मण्डी में आलू की आमद लगभग 60 से 70 गाड़ी रही। उसके बाद 100 रुपये पैकेट की गिरावट आयी। जिससे आलू किसानों के चेहरों पर मायूसी छा गयी। आलू का भाव 701 रुपये से 921 रुपए पैकेट में ज्यादातर बिक्री हुई। लगातार भाव में गिरावट से आलू किसानों के चेहरों पर मायूसी छा गयी।