फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति ने समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा। जनहित की समस्याओं का निस्तारण करने की मांग करते हुए ज्ञापन में कहा अवैध रुप से डबल डेकर बसों का संचालन जिले में धड़ल्ले से हो रहा है। जनमानस की हादसों में जानमाल की हानि हो रही है। प्रशासन द्वारा अनुचित लाभ लेकर चलवायी जा रहीं बसों को तत्काल बंद कराया जाये। ऐसा न हुआ तो किसान यूनियन आंदोलन कर चक्का जाम करेगी। जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। रोड के किनारे विद्युत पोल लगे हुए हैं। जिससे दुर्घटना की स्थिति बनी हुई है। प्रशासन का भी दोगुना खर्चा हो रहा है। इस ओर ध्यान दिया जाये और पोल को हटवाया जाये। ग्राम मुडग़ांव में ग्राम सभा की भूमि पर अवैध रुप से काबिज भूमाफिया का कब्जा हटवाया जाये, कब्जेदारों की सूचना तहसील दिवस में २० मई को दी गयी थी, स्कूलों में प्राइवेट बसों का संचालन हो रहा हैं, गैस वाली गाडिय़ां चलायी जा रही है, नियमों की धज्जियां उड़ रही है। बच्चों की जान जोखिम में है। प्रशासन ध्यान दे। मुडग़ांव के कोटेदार चालीस साल से दुकान चला रहे हैं और घटतौली कर रहे हैं। उनके खिलाफ कई शिकायतें करने के बाद कार्यवाही नहीं हो रही है। कोटा निलंबित करने की मांग की गयी है। ग्रामीणों के बिजली के बिलों में हो रहीं गल्तियों को सही किया जाये, जिले में चकबंदी प्रक्रिया धीमी है उसे जल्द पूरा करया जाये। वहीं दूसरे ज्ञापन में ब्लाक शमशाबाद के झौआ में बाढग़्रस्त गांव होने के कारण वहां के लोग भूख प्यास से तड़प रहे है। ग्राम प्रधान बाढ़ राहत सामग्री बांटने में पक्षपात कर रहे हैं। पहले से चुनावी रंजिश के कारण पीडि़त व्यक्तियों को प्रधान द्वारा राहत सामग्री नहीं दी जा रही है। कई लोगों की शिकायत के बाद ध्यान नहीं दिया गया। इस संबंध में उप जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा जा रहा है। इस मौके पर वीरपाल सिंह, प्रवीन कुमार, बलवीर, विशनपाल सिंह, रोहित, सुरेंद्र सिहं, राजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।