मांगों को लेकर किसान यूनियन ने मुख्यालय का घेराव कर दिया धरना

नगर मजिस्टे्ट के आश्वासन पर माने

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारतीय किसान यूनियन ने मांगों को लेकर मुख्यालय का घेराव कर धरना दिया। इस दौरान संगठन के प्रदेश सचिव ने मांगे पूरी न होने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही, लेकिन देर शाम नगर मजिस्टे्ट के आश्वासन पर आंदोलित हुए किसान मान गये और धरना समाप्त कर दिया। जिलाध्यक्ष अरविन्द शाक्य की अगुवाई में बड़ी संख्या में डीजे के साथ किसान मुख्यालय पहुंचे और जिलाधिकारी कार्यालय गेट के सामने बैठकर धरना शुरु कर दिया। किसान नेताओं का कहना था कि बार-बार दिये गये ज्ञापन पर आश्वासन मिल जाता है, लेकिन स्थानीय तौर पर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया। अब यह धरना तभी ही समाप्त होगा जब यह मांगे पूरी हो जायेगी। जिलाधिकारी सम्बोधित मांग पत्र नगर मजिस्टे्रट को सांैपा। जिसमें दर्शाया कि मोहम्मदाबाद के बराकेशव में वोटिंग हो चुकी है, वोटिंग के आधार पर चकबंदी निरस्त की जाये। आवास विकास स्थित अल्लाहनगर बढ़पुर के मसेनी में है। जिसे आवास विकास परिषद द्वारा जबरियन अधिगृहण कर लिया गया है। संबंधित किसानों को सर्किल रेट के आधार पर मुआवजा दिलाया जाये, सहित 12 मांगे शामिल है। नगर मजिस्टे्रट ने किसान नेताओं को आश्वासन दिया कि जिला स्तर की जो भी मांगे है उनका वह अतिशीघ्र निस्तारण करा देंगे और जो शासन स्तर की है उसके लिए वह पत्र लिखकर भेजेगेे। इस दौरान प्रदेश सचिव बृजेन्द्र सिंह यादव, प्रभाकान्त मिश्रा, लक्ष्मीशंकर जोशी, विट्टो, पुजारी कटियार आदि बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *