फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जम्मू-कश्मीर लद्दाख में आतंकवादियों के हमले से फर्रुखाबाद का लाल शहीद हो गया। जैसे ही यह खबर पैतृक गांव पहुंची वैसे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी। जिस किसी ने सुना वह शहीद हुए जवान के घर की ओर दौड़ पड़ा। बताते चले कि इस हादसे में जनपद फर्रुखाबाद क्षेत्र मोहम्मदाबाद के ग्राम लुकुटपुरा निवासी सुरेन्द्र सिंह राजपूत का बड़ा पुत्र जीत कुमार राजपूत जो भारतीय सेना में जवान था, वह बलिदानी हो गया। यह खबर जैसे ही पैतृक गांव पहुंची तो परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा और दहाड़े मारकर रोने लगे। वहीं गांव में शोक सा छा गया। जिस किसी ने सुना वह शहीद सैनिक के घर की ओर दौड़ पड़ा।