प्रधानाचार्य परिषद ने फूल मालाओं से किया स्वागत
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। आवास विकास स्थित भाजपा कार्यालय पर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष फतेहचंद राजपूत ने पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।
जिलाध्यक्ष फतेहचंद राजपूत ने कहा पार्टी को हर स्तर पर मजबूत करने के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता पूरी कर्मठता और तत्परता के साथ जुट जाएं, ताकि आगामी कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक पूर्ण किया जाए। कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें। इस अवसर पर संकिसा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि राहुल राजपूत, अभिषेक बाथम, शेर सिंह शाक्य, विक्रांत तिवारी, दिनेश शर्मा, यश मिश्रा, शिवांग रस्तोगी आदि लोग मौजूद रहे। प्रधानाचार्य परिषद के जिलाध्यक्ष दिनेश चंद्र वर्मा के नेतृत्व में कमेटी के सभी पदाधिकारियों ने नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष फतेहचंद राजपूत का माला एवं शॉल पहनाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया। कार्यक्रम में प्रेम पाल सिंह, शिवओम द्विवेदी, करनवेंद्र सिंह, महेश चंद्र राजपूत, राकेश राजपूत, प्रमोद गंगवार, जितेंद्र सिंह राठौड़, आशीष कुमार, दिग्विजय सिंह यादव, रामलड़ैते वर्मा, सौरभ सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
कार्यकर्ता पूरी कर्मठता और तत्परता से जुटे: फतेहचन्द्र राजपूत
