फतेहगढ़ महोत्सव की युवा समिति टीम गठित

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। फतेहगढ़ महोत्सव समिति की युवा टीम का गठन समिति के सदस्य युनुस अंसारी के आवास पर किया गया। अध्यक्ष साबिर हुसैन व महामंत्री जाहिद खां जुम्मन को बनाया गया। फतेहगढ़ महोत्सव को भव्य बनाने के लिए इस बार युवाओं को भी जिम्मेदारी दी गयी है।

फतेहगढ़ महोत्सव समिति की बैठक में मौजूद युवा

फतेहगढ़ महोत्सव युवा समिति के अध्यक्ष साबिर हुसैन ने अपनी युवा टीम में महामंत्री जाहिद खां जुम्मन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहित गुप्ता, उपाध्यक्ष निहाल खान, उपाध्यक्ष नाजिम, उपाध्यक्ष शिवाशीष तिवारी को बनाया है। सचिव की जिम्मेदारी अमित अवस्थी, ताज खां, सैय्यद जहाजैव अली, अलीम अब्बासी को जिम्मेदारी दी गयी है। इसके अलावा युवा कमेटी में सदस्य भी बनाये गयेे हैं। फतेहगढ़ महोत्सव को शानदार बनाने के लिए युवाओं ने इस बार जिम्मेदारी संभाली है। महोत्सव के उद्घाटन अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आयेंगे। इस बार कवि सम्मेलन में मुशायरा को स्व0 मुलायम सिंह यादव की याद में मनाया जायेगा। कार्यक्रम में क्रास कंट्री रेस, महिला सम्मेलन, कवि सम्मेलन व मुशायरा, छात्र सम्मान, मेधावी सम्मान, फर्रुखाबाद प्रतीक संसद, हॉकी मैच, किस्सा गोष्ठी, जंग-ए-आजादी पर सेमिनार, सर्व धर्म सम्मेलन, पत्रकार चिकित्सक एवं अधिवक्ता सम्मान आदि कार्यक्रम होंगे। फर्रुखाबाद, फतेहगढ़ एवं कम्नौज के इतिहासों को जोड़ते हुए फतेहगढ़ हमारी विरासत स्मारिक का विमोचन किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *