फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बंटवारे के दौरान चारा मशीन को लेकर हुए विवाद के दौरान फावड़े से हमला कर देने पर घायल भाई की उपचार के दौरान मौत हो जाने के मामले में पुलिस ने पिता-पुत्र को आला कत्ल सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार कोतवाली कायमगंज के ग्राम कुम्हारी नगला निवासी 50 वर्षीय जदुनाथ पुत्र स्व0 कामता प्रसाद की चार मशीन लेने को लेकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर धारा 147, 148, 149, 323, 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था। मंगलवार को कायमगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश पाल, वरिष्ठ उपनिरीक्षक विनोद कुमार के साथ मुखबिर की सूचना पर हत्यारोपी शिवराज पुत्र कामता प्रसाद व उसका पुत्र अर्जुन निवासी कुम्हारी को टेड़ीकोन चौराहे से आला कत्ल फावड़ा सहित गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि हम चार भाईयों का परिवार आपस में शामताल की सम्पत्ति का बंटवारा कर रहे थे। बंटवारे के दौरान चारा मशीन को लेकर झगड़ा हो गया था। इस दौरान मेरे पैर में चोंट लग गयी थी। मैंने गुस्से में आकर अपने छोटे भाई जदुनाथ के सिर में फावड़ा मार दिया था। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया था। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।