बेटी के घर खिचड़ी एवं पशुओं के लिए चारा पहुंचाने जा रहे पिता की सड़क हादसे में मौत

राजगढ़ मिर्ज़ापुर /मड़िहान थाना क्षेत्र के नौडीहा लालपुर गांव के एक पिता अपने पुत्री के घर खिचड़ी एवं पशुओं के लिए चारा पहुंचाने जा रहे थे की सिद्धनाथ दरी की चढ़ाई पर ट्रैक्टर अनियंत्रित हो जाने से पलट गया जिसके नीचे दबकर पिता की मौत हो गई एवं साथ में बैठे तीन लोग घायल हो गए बीच सड़क पर ट्रैक्टर पलट जाने से रास्ता जाम हो गया पुलिस ने जेसीबी मंगवा कर रास्ते को खुलवाया एवं घायलों को राजगढ़ अस्पताल भिजवाया जहां ट्रैक्टर चालक पिता की मौत हो गई और तीनों घायलों का इलाज कर घर के लिए भेजा गया।
उक्त गांव निवासी पन्नालाल पटेल 55 वर्ष शुक्रवार को दोपहर में अपनी नातिन अलका 6 वर्ष पुत्री जितेंद्र एवं नाती लव पटेल 10 वर्ष पुत्री जितेंद्र पटेल एवं साथ में विमलेश36 को बैठा कर चुनार थाना क्षेत्र के बरगवां गांव में अपनी बेटी के घर जा रहे थे जैसे ही वह सिद्धनाथ की चढ़ाई के पास पहुंचे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया जिसके नीचे चालक पन्नालाल पटेल दब गए और तीनों सवार बगल में गिर गए सड़क पर ट्रैक्टर पलट जाने से यातायात जाम हो गया चुनार पुलिस ने जेसीबी मंगवा कर ट्रैक्टर और ट्राली को अलग कर जाम को खुलवाया और घायलों को राजगढ़ अस्पताल पहुंचाया जहां मौके पर तैनात डॉक्टर ने पन्नालाल को मृत घोषित कर दिया और घायलों का इलाज कर उन्हें घर भेज दिया। शकतेशगढ़ चौकी प्रभारी विनोद कुमार सिंह राजगढ़ अस्पताल पहुंचकर मृतक की डेड बॉडी को
अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजदिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *