अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। महिला शिक्षा मित्र ने लम्बित प्रधानाध्यापक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करने व कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
प्राथमिक विद्यालय परमापुर विकास खण्ड राजेपुर में तैनात महिला शिक्षा मित्र ने पुलिस को दी गई तहरीर में दर्शाया कि मंगलवार को वह सुबह ९ बजे विद्यालय गई थी। जैसे ही गेट पर पहुंची, तभी लंबित प्रधानाध्यापक अनंतराम अपनी बाइक से आये और पीडि़ता को अपने पास बुलाने लगे। तब तक विद्यालय में तैनात रसोइया आ गयी। रसोइया के आ जाने पर निलंबित प्रधानाध्यापक अंजाम भुगतने की धमकी देकर चले गये। इस बात की सूचना पीडि़ता ने खण्ड शिक्षाधिकारी राजेपुर को दी। इससे पूर्व २१ मार्च को भी निलंबित प्रधानाध्यापक अनंतराम बुरी नियत से पीडि़ता का पीछा करते रहे और छेड़छाड़ करने का प्रयास किया। उस बार भी वह रसोइया के पास जाकर बैठ गयी थी और लोभ लाजबस शिकायत नहीं की। इसी के चलते अनन्तराम ने मंगलवार को पुन: छेड़छाड़ का प्रयास कर धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी।