एक दर्जन से अधिक युवकों पर मुकदमा दर्ज, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। जिसमें एक दर्जन से अधिक युवकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बलीपट्टी रानी गांव में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। हालांकि उस जमीन पर सुनील दत्त पुत्र बृजनंदन लाल अपना कब्जा बताते हैं। वह उसी जगह में बने मकान के बाहर साफ -सफाई कर रहे थे, तभी दिन शनिवार को लगभग 2:00 बजे के करीब विवाद होने लगा। इस दौरान मारपीट हो गई। जिसमें पीडि़त ने लिखाये गये मुकदमे बताया कि थाना क्षेत्र के करनपुर दत्त निवासी नारायण स्वरूप पुत्र राम किशोर, श्याम बिहारी पुत्र कन्हैयालाल, सर्वेश दयानंद पुत्रगण स्वर्गीय बृज बिहारी, अभिषेक पुत्र सर्वेश, मदन मोहन पुत्र अवध बिहारी, आकाश, आदर्श पुत्रगण मदन मोहन अज्ञात पांच व्यक्तियों के साथ आए और गाली-गलौज करते हुए पीडि़त को साफ-सफाई करने से रोकने लगे। इस दौरान विवाद बढ़ गया और जमकर मारपीट होने लगी। पीडि़त ने बताया है की मारपीट के दौरान जब उसका पुत्र कृष्ण कुमार शिवकुमार, प्रेम कुमार तथा पत्नी राम कांति, पुत्रवधू राधा आदि बचाने आए तो मेरे पुत्र व पारिवारिकजनों को भी दबंगों ने पीट दिया। जिसमें कृष्ण कुमार का मोबाइल टूट गया और सभी को काफी चोटें आई हैं। जिसको लेकर जब पीडि़त ने थाने में तहरीर दी, तो उपरोक्त के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि जब इस संबंध में पूर्व प्रधान ब्रह्मदत्त शुक्ला से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि पीडि़त अपनी जमीन की साफ -सफाई कर रहा था। उक्त दबंगों ने मारपीट की हैष गांव में अराजकता फैलाने का कार्य किया है। उक्त के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। जब इस संबंध में श्याम बिहारी पुत्र कन्हैयालाल से बात की तो उन्होंने बताया कि वह विवाद होने से पूर्व उसी जगह मौजूद थे, लेकिन जब विवाद बढऩे लगा तो वह अपने घर चले गए। उन्हें इस विवाद से कोई लेना देना नहीं है। सवाल अब उठता है कि अगर राजस्व विभाग व पुलिस विभाग के द्वारा पहले ही इस विवाद का फैसला कर दिया गया होता तो यहां तक नौबत नहीं पहुंचती।
जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, गांव बना जंग का मैदान
