Headlines

बारातियो व घरातियों में जमकर हुई मारपीट….

शमशाबाद समृद्धि न्यूज। नाश्ते को लेकर बारातियो तथा घरातियों में जमकर मारपीट हाथापाई जमकर कुर्सियां चली ग्रामीणों की सूचना पर शमसाबाद थाना पुलिस मौके पर 4 आरोपी बारातियों को हिरासत में लिया समाजसेवी के नेतृत्व में निभाई गयी कन्यादान की रस्में शान से हुई बिदाई हुई.

जानकारी के अनुसार शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम खुडिना खार में आई एक बारात में उस समय जमकर मारपीट हो गई जब दूल्हे पक्ष के एक व्यक्ति ने शराब के नशे में नाश्ते को लेकर बवाल कर दिया बताया गया है शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम खुडिना खार निवासी रामकिशन राठौर ने अपनी पुत्री प्रिया राठौर का विवाह कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ललई निबासी महावीर के पुत्र बॉबी राठौर के साथ तय किया था समय के अनुसार रविवार को बारात गाजे बाजे के साथ गांव पहुंची जहां कन्या पक्ष के लोगों ने बारातियों का जमकर स्वागत सत्कार किया जिस बक्त बारात गाजे बाजे के साथ दूल्हन के दरवाजे पहुंची तो वहां हसी खुशी के माहौल में द्वारचार की सारी रस्में पूर्ण हुई एक तरफ रसों का आदान-प्रदान हो रहा था तो दूसरी तरफ बराती बैंड बाजे की धुन पर नाच रहे थे रस्मों के समापन के बाद सभी बारातियो के लिए नाश्ते की व्यवस्था की गई तो बराती खाने पीने में मस्त हो गए इन्हीं में एक व्यक्ति जो दूल्हे का चचेरा भाई बताया गया ने शराब के नशे में नाश्ते को लेकर जमकर बवाल किया गया कन्या पक्ष के लोगो ने इज्जत की दुहाई देकर दूल्हे के चचेरे भाई को समझाने की कोशिश की लेकिन दूल्हे के चचेरे भाई के तेवर जो लगातार बढ़ते ही चले जा रहे थे देखते ही देखते शराब के नशे में दूल्हे का चचेरा भाई गाली गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गया बारातियों तथा घरातियों के मध्य विवाद को लेकर दूल्हे पक्ष को समझौते की कोशिश की गई लेकिन बात नहीं बनने पर बाद बिबाद बढ़ता गया बाद में जमकर मारपीट हो गई इस दौरान उत्पाती बारातियों ने मारपीट के साथ-साथ जमकर तोड़फोड़ की यहां तक की मारपीट के दौरान कुर्सियों का इस्तेमाल किया गया जिससे तमाम कुर्सियां टूट गई बारात में बवाल की सूचना डायल 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को दी गई बबाल की सूचना पर शमशाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना की जांच पड़ताल करते हुए कुछ नशेड़ी बारातियों को हिरासत में लेकर शमशाबाद थाने लाया गया शराब पीकर उत्पात मचाने तथा गाली गलौज मारपीट की सूचना पर समाजसेवी राजेश गंगवार ने मौके पर जाकर दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने की कोशिश की उधर समाजसेवी राजेश गंगवार की उपस्थिति में दोनों पक्षों के बीच समझौता कराकर कन्यादान की रस्में निभाई गई.
समाजसेवी राजेश गंगवार ने स्वयं कन्यादान कर बिबाह की रश्में निभाई तथा दोनों पक्षो के मध्य आपसी समझौता भी करा दिया गया घरातियों तथा घरातियों कर हशी खुशी के माहौल में विवाह सम्पन्न कराया गया मंगल गीतों कर मध्य दुल्हन को दूल्हे के साथ बिदाई की गई बिदाई के उपरांत दुल्हन दूल्हे के साथ ससुराल चली गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *