भाजपा हार की समीक्षा में जमकर विरोध मारपीट

  • सिद्धार्थनगर में बीजेपी की समीक्षा बैठक में जमकर हंगामा हुआ
  • दो पक्षों में जमकर चले लात घूंसे, वरिष्‍ठ नेताओं ने शांत कराया मामला
  • चुनाव में बीजेपी का वोट प्रतिशत क्‍यों कम हुआ, इस पर चल रही थी बैठक

यूपी के सिद्धार्थ नगर में बीजेपी की समीक्षा बैठक चल रही थी। हार के कारणों कर चर्चा हो रही थी। पार्टी के दो गुट आपस में गाली गलौज करते हुए टकरा गए। उसके बाद बड़ी भयानक मार पीट हुई।  समीक्षा के दौरान हिंसा का ये वायरल वीडियो। हार के बाद से बीजेपी में आजकल समीक्षा चल रही है।

समीक्षा बैठक में प्रभारी के सामने अपनी सरकार में अपमान उत्पीड़न अपमान सह रह कार्यकर्ताओं ने नेताओं पर आरोप लगाना शुरू किया तो प्रभारी समर्थक उन पर हावी हो गए और फिर मामला नारेबाजी गाली गलौज और मारपीट में बदल गया कुछ कार्यकर्ता यह भी कह रहे थे कि अगर कार्यकर्ताओं की ना सुनी गई और यही हाल रहा नेताओं का तो अभी तो काम 2027 में औकात पता चल जाएगी कार्यकर्ताओं को अपमानित करने का क्या नतीजा मिलता है हम कार्यकर्ता गली गली गांव गांव नेताओं के पीछे जिंदाबाद और अपनी सरकार की उपलब्धियां बात कर जनता को जोड़ने का काम करते हैं नेता तो सिर्फ आते हैं काजू पिस्ता बादाम खाते और माला पहनकर फोटो खींच कर चले जाते जमीन पर तो काम कार्यकर्ता ही करता है और उसकी सुनी नहीं जा रही है स्थिति भयंकर होने पर पुलिस बुलाना पड़ा तब जाकर कहीं मामला शांत हो पाया इस समीक्षा बैठक में युवा कार्यकर्ता से लेकर बुजुर्ग /से महिलाएं भी शामिल थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *