Headlines

खेत की मेड़ काटने को लेकर दो पक्षों में मारपीट व फायरिंग

फायरिंग से गांव में दहशत, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची
कमालगंज, समृद्धि न्यूज। जहानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम माझगवां थाना जहानगंज में खेत की मेड़ काटने को लेकर को लेकर गुरुवार को दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ। देखते ही देखते घटना हिंसक झड़प में बदल गयी। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला किया और इस दौरान कई राउंड हवाई फायरिंग भी की गई। घटना में दोनों पक्षों से कई लोग घायल हुए। जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी कमालगंज अस्पताल भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार विवाद गांव के अमरभान राजपूत और बांकेलाल राजपूत के परिवारों के बीच हुआ। खेत की मेड़ काटने पर शुरु हुई गाली-गलौज ने उग्र रुप ले लिया और दोनों और से लाठी-डंडों और टकोरों, फावड़ों से हमला किया गया। इस विवाद में बांकेलाल पक्ष से सुशीला देवी पत्नी बांकेलाल, विश्राम पुत्र तुलाराम, विपिन पुत्र विश्राम, सुखराम पुत्र तुलाराम, विक्रम पुत्र सुखराम और बांकेलाल पुत्र तुलाराम घायल हुए हैं। वहीं अमरभान राजपूत पक्ष से रमेश पुत्र रामस्वरूप, अमरभान पुत्र रामस्वरूप और अश्विनी पुत्र अमरभान को चोटें आई हैं। एक पक्ष द्वारा 100 नंबर पुलिस को उक्त मामले की जानकारी दी गई। पुलिस के पहुंचने पर दोनों पक्षों ने फायरिंग बंद कर दी। ग्रामीणों के अनुसार दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हवाई फायरिंग भी की। जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी जितेंद्र पटेल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने दोनों पक्षों के घायलों को उपचार के लिए सीएचसी कमालगंज भेज दिया है। क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद अरुण कुमार सिंह भी घटना स्थल पर पहुंचे और मौके का मुआयना किया। उन्होंने कहा कि मामले की पूरी जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति दोबारा न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *