फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। । थाना क्षेत्र के गांव देवसनी निवासी हवलदार पुत्र सोहन लाल ने गांव के ही सेवानिवृत्त शिक्षक ईश्वर चंद्र व उनके पुत्र रोहित के खिलाफ मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है।
आरोप है कि 15 जनवरी 2023 को मैं अपने खेत से वापस आ रहा था कि तभी उपरोक्त आरोपित पिता-पुत्र ने मेरे साथ मारपीट की और दोबारा खेत की तरफ आने पर जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।
पीडित हवलदार ने आरोप लगाया है कि उक्त आरोपितों ने जमीनी विवाद को लेकर मेरे साथ लात घूँसों व लाठी डंडों से मारपीट की। जिससे मेरे सिर व शरीर में काफी चोंटे आईं हैं।और जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए।
पुलिस ने घायल हवलदार को सीएचसी मोहम्मदाबाद भेजकर चिकित्सीय परीक्षण करवाया।