फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम 10 अगस्त से

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम 10 अगस्त से 28 अगस्त के बीच चलाया जायेगा। इस दौरान प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर लोगों को फाइलेरिया रोग के बारे में जागरूक करेंगे। साथ ही अपने सामने दवा खिलाएंगे और किसी भी स्थिति में दवा का वितरण नहीं किया जाएगा। यह बात मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अवनीन्द्र कुमार ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के उन्मुखीकरण के दौरान कहीं। सीएमओ ने कहा कि जनपद में लोगों को फाइलेरिया से सुरक्षित रखने के लिए डीईसी और अल्बेंडालोल की निर्धारित खुराक मानकों का पालन करते हुए खिलाई जाएगी। दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती और अति गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को यह दवाएं नहीं खिलाई जाएगी। बेक्टर बोर्न डिजीज के नोडल डॉ यू0सी0 वर्मा ने बताया हाईड्रोसील हो जाना, हाथी पाँव हो जाना, महिलाओं के स्तन में सूजन आ जाना यह सब फाईलेरिया रोग के लक्षण हैं। फाईलेरिया रोग मच्छरों द्वारा फैलता है। इसकी रोकथाम इसका समाधान है। डीएमओ ने कहा कि यह अभियान वर्ष में एक बार चलाया जाता है। इसलिए सभी लक्षित वर्ग को इसका सेवन जरूर करना चाहिए। डीएमओ ने कहा कि अभियान को सफल बनाने के लिए विभाग ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक 154 लोगों के हाइड्रसील के आपरेशन कराए जा चुके हैं। शेष 328 लोगों के अभी शेष हैं जिनका भी जल्द आपरेशन कराने का प्रयास किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *