नवाबगंज (सं.)। बीती २८ व २९ जुलाई की रात हुई चोरी के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। थाना क्षेत्र के कनासी निवासी अनिरुद्ध गंगवार पेशे से किसान है। उनकी पत्नी गांव में ही आंगनवाड़ी में कार्यकत्री है। 28 व 29 जुलाई की रात पूरे परिवार सहित अपने बरामदे में सोए हुए थे और कमरों में ताला लगा हुआ था। अज्ञात चोरों ने पीछे से दीवाल काटकर घर में रखे 95000 रुपये नगद, एक सोने का हार, 2 जोड़ी झाले, सोने के दो मंगलसूत्र, दो कान के टॉप्स, 10 सोने की अंगूठी, चांदी की पायल समेत लाखों रुपए के जेवर अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। सुबह जानकारी होने पर उन्होंने थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची फील्ड यूनिट और थाना अध्यक्ष ने जांच पड़ताल की। बीती रात पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध चोरी का मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है।