महाकुंभ मेला क्षेत्र में एक बार फिर आगजनी की घटना सामने आई है। हालांकि, इस बार समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई। यह आग झूसी छतनाग घाट, नागेश्वर घाट सेक्टर 22 के पास लगी थी। महाकुंभ के सेक्टर 22 में आग लगने से कई टेंट जलकर राख हो गए। मौके पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुट गई। दो फायर टेंडर समय रहते मौके पर पहुंच गई थे। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
महाकुंभ में एक बार फिर आग लगी है. इस बार आग महाकुंभ के सेक्टर-22 में बनाए गए टेंटों में लगी है. फिलहाल फायर ब्रिगेड की टीम आग को काबू में पाने की कोशिश कर रही है, लेकिन अभी तक आग को काबू में नहीं पाया जा सका है. वहीं गनीमत रही कि मौके पर कोई भी श्रद्धालु टेंट में नहीं था. आग लगने के बाद सभी के सभी बाहर निकल आए थे, जिस वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया. बता दें कि महाकुंभ का सेक्टर-22 एरिया झूसी के छतनाग घाट और नागेश्वर घाट के बीच में है. गुरुवार को यहीं पर अचानक से कई टेंट जलने लगे. यह देख श्रद्धालु अपने-अपने टेंटों से बाहर निकल आए और फायर ब्रिगेड को जानकारी दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुट गई है. आग से कई टेंट जलकर राख हो गए. गनीमत है कि कोई जनहानि नहीं हुई है. पुलिस अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि उन्हें कुंभ मेला क्षेत्र में आग लगने की सूचना मिली थी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो 15 टेंट में आग लगी हुई थी। फायर ब्रिगेड की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया। इस घटना में किसी के भी झुलसने की खबर नहीं है। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। लोगों को हिदायत दी जा रही है। एसडीएम की तरफ से बजाया गया है कि यहां अनाधिकृत टेंट लगाए गए थे। यह क्षेत्र चमनगंज चौकी के अंतर्गत आता हैं। उन्हें इस बारे में सूचित कर दिया गया है।