फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। थाना राजेपुर के अंतर्गत गांव पट्टी दारापुर में बच्चे दूध गर्म कर रहे थे। उसी समय अचानक आग लग गई। जिससे गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देवेंद्र पुत्र महाराम के मूंगफली के खेत में निराई का कार्य चल रहा था। वहीं परिवार के सदस्य खेत पर मौजूद थे। देवेंद्र की पत्नी पिंकी ने खाना बनाया और खाना देने के लिए खेत पर चली गई। इस दौरान घर पर मौजूद बच्चे दूध गर्म करने लगे। वहीं चिंगारी उडक़र झोपड़ी में जा गिरी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटें देखकर ग्रामीणों में हडक़ंप मच गया। आनन-फानन में ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने के लिए बाल्टियों में पानी भरकर आग बुझाने का प्रयास किया। ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। तब तक पीडि़त का पूरा गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। जिसमें बताया गया कि दो चारपाई, टेबल फैन, 17 किलो आटा, 9 किलो चावल, साइकिल, चारा की मशीन, रजाई गद्दा व अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों के द्वारा थाना पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन मौके पर पुलिस नहीं पहुंच पाई। ग्रामीणों के द्वारा लेखपाल को सूचना दी गई। उप जिलाधिकारी रविंद्र सिंह ने बताया कि अग्निपीडि़त की हर संभव मदद की जाएगी।