फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। शार्ट सर्किट से टेंट हाउस की गोदाम में आग लग गयी। आग इतनी विकराल हो गयी कि लगभग 20 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। टेंट मालिक का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
कोतवाली कायमगंज के शिवाजी मूर्ति के पास स्थित दुर्गा टेंट हाउस के नाम से गोदाम है। सूत्रों के माने तो पास में लगे एक कम्पनी के टावर की केबिल दुकान के पास से निकली है। केबिल में फाल्ट होने से टेंट हाउस की गोदाम में आग लग गयी। धीरे-धीरे आग ने विकराल रुप धारण कर लिया। जब पड़ोसियों को आग लगने की जानकारी हुई तो इसकी सूचना टेंट हाउस मालिक को दी गई। आनन-फानन में परिजनों के साथ पहुंचे टेंट हाउस मालिक ने सूचना फायर ब्रिगेड को दी, लेकिन फायर ब्रिगेड नहीं पहुंची तो पीडि़त ने पड़ोसियों की समर आदि चलवाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी तेज थी उसमें सबकुछ जलकर राख गया। पीडि़त टेंट हाउस मालिक ने बताया कि सूचना देने के बाद भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी दो घंटे विलंब से पहुंची, तब तक सबकुछ जलकर राख हो गया। आग लगने से टेंट का लगभग 20 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया है। पुलिस व अन्य अधिकारियों ने पहुंचकर जांच पड़ताल की। अधिक नुकसान होने से पीडि़त परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।