दक्षिणी यूरोपीय देश उत्तर मैसेडोनिया में एक नाइट क्लब में आग लगने से हड़कंप मच गया. इस हादसे में 51 लोगों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई जबकि 100 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. देश के आंतरिक मंत्रालय ने यह जानकारी दी. रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी स्कोप्जे से करीब 100 किलोमीटर पूर्व में स्थित कोकानी शहर के पल्स नाइट क्लब में रविवार की सुबह आग लगी थी.
बताया जा रहा है कि नाइट क्लब में एक म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान आतिशबाजी चलने से ये हादसा हुआ है. सोशल मीडिया पर घटना के वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें साफ देखा जा सकता है आग कितनी भीषण थी. आग की लपटें और धूएं का गुबार चारों तरफ फैला दिखाई दे रहा है. फुटेज में इमारत में आग की लपटें दिखाई दे रही हैं और रात के समय आसमान में धुआं उठ रहा है. हादसे के दौरान क्लब में की भारी तादाद में लोग मौजूद थे. इस घटना से क्लब में चीख पुकार मच गई. लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे.
क्लब में लोगों ने की थी आतिशबाजी
मैसेडोनिया के आंतरिक मंत्री पंचे तोशकोवस्की ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार सुबह नाइट क्लब पल्स में एक पॉप समूह के संगीत कार्यक्रम के दौरान यह घटना घटी. क्लब में लोगों ने आतिशबाजी की थी, जिसकी वजह से क्लब की छत में आग लग गई. मंत्री ने बताया कि पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान क्लब में करीब एक हजार से ज्यादा लोग मौजूद थे. मंत्री के मुताबिक इस घटना में जख्मी लोगों को कोकानी के स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. जहां कुछ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.
प्रधानमंत्री का आया बयान
प्रधानमंत्री ह्रीस्तिजान मिकोस्की ने इस हादसे के बाद एक्स पर लिखा कि मैसेडोनिया के लिए यह एक मुश्किल और बहुत दुख का दिन है। इतने सारे युवाओं की जान का नुकसान पूरा नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार पीड़ितों के दर्द को कम करने और इस मुश्किल घड़ियों में उनकी मदद करने के लिए हर सभी कोशिश करेगी।हादसे के बाद कोचानी में मातम का माहौल है। मृतकों और घायलों के परिवार अस्पतालों और कोचानी के नगर कार्यालयों के सामने सैकड़ों की तादाद में जमा हैं। लोग अपने प्रियजनों के बारे में जानकारी पाने के लिए बेचैन हैं। स्थानीय अधिकारी उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दे रहे हैं। लोगों में दुख और गुस्सा देखा जा रहा है।