उत्तर प्रदेश के संभल शहर में भीषण आग लगने का खबर सामने आई है. सूचना मिलने पर मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद है और आग बुझाने का काम जारी है. घटना स्थल पर कई गाड़ियां आग लगने से जलकर राख हो गई हैं. समाने आई वीडियो में इसे साफ देखा जा सकता है. विस्तृत जानकारी का इंतजार है.
संभल: यूपी के संभल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पुलिस स्टेशन में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई है। आग लगने से पुलिस प्रशासन में अफरा तफरी मच गई है। आग लगने के बाद पुलिसकर्मी थाने से बाहर भाग निकले। ये आग इतनी भयानक थी कि उसने थाना परिसर में कई गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। कई वाहन जलकर खाक भी हो गए। सूत्रों के अनुसार, हाई टेंशन लाइट के तार गिरने की वजह से ये आग लगी है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी। मामला हयातनगर थाना परिसर का है।
देखें वीडियो…
थाना परिसर के ऊपर से गुजर रहे हैं 11 हजार की हाइटेंशन बिजली के तार
दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पूरी टीम जुटी रही और लगभग 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. थाना प्रभारी के मुताबिक थाना परिसर के ऊपर से गुजर रहे 11 हजार की हाइटेंशन बिजली के तार अचानक टूट कर गिरने से परिसर में खड़ी गाड़ियों में आग लग गई, जिससे यहां खड़ी 10 से 12 गाड़ियां जल गई हैं. आग पर काबू पा लिया गया है, नुकसान का आंकलन किया जा रहा है कोई जनहानि नहीं है