Headlines

बरेली में LPG से भरे ट्रक में लगी आग, 350 सिलिंडर फटे, धमाकों से दहले लोग

 बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के रजऊ परसपुर स्थित महालक्ष्मी गैस एजेंसी के गोदाम में सोमवार दोपहर भयानक हादसा हो गया।दोपहर करीब एक बजे सिलिंडर फटने से गैस एजेंसी में भीषण आग लग गई। ग्रामीणों के अनुसार सिलिंडर फटने के बाद लगातार कई तेज धमाके हुए, जिससे आसपास का इलाका दहल गया। करीब डेढ़ घंटे तक एक-एक कर सिलिंडर फटते रहे। धमाकों के साथ हवा में उड़े सिलिंडरों के टुकड़े करीब 500 मीटर के दायरे में खेतों में जाकर गिरे। वहीं, गोदाम से उठती लपटों को देख गांव रजऊ परसपुर में दहशत फैल गई। लोग बोले, ऐसा लगा जैसे ज्वालामुखी फटा हो। बताया जा रहा है कि घटना में 350 से अधिक सिलिंडर फटे हैं। 

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक बड़ा हादसा हुआ है, जहां थाना बिथरी चैनपुर के रजऊ परसपुर गांव में एलपीजी गैस गोदाम के पास एलपीजी सिलेंडर की गाड़ी में रखे सिलेंडरों में आग लग गई. इस आग के कारण जोरदार धमाके हुए, जो कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दिए. धमाके और आग के गोले को देखते ही आसपास भगदड़ मच गई और एलपीजी से भरे सिलेंडर फटने लगे. हालांकि, जानकारी मिलते ही मौके पर प्रशासनिक अधिकारी, फायर ब्रिगेड की टीम और सुरक्षा अधिकारी पहुंच गए. इस हादसे में जान की कोई हानि नहीं हुई है. लेकिन कितनी हानि हुई है, इसका अंदाजा नहीं लग पाया है.gas agency caught fire due to cylinder explosion in Bareilly

न्यूज एजेंसी IANS के मुताबिक महालक्ष्मी इंडेन गैस गोदाम में भीषण आग लगने से गैस सिलेंडर फटने लगे, जिससे आग आस-पास के खेतों में फैल गई. सिलेंडर 1 किलोमीटर तक उड़े और फिर फट गए. पुलिस और दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया. गैस से भरा ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गया.gas agency caught fire due to cylinder explosion in Bareilly

एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्र ने बताया कि गांव रजऊ परसपुर के बाहर महालक्ष्मी गैस एजेंसी है। दोपहर करीब 12 बजे सिलिंडर से भरा ट्रक यहां आया था, जिसमें करीब 400 सिलिंडर थे। अनलोडिंग के लिए ट्रक गोदाम में खड़ा था। इसी दौरान धमाके साथ आग गई थी। आग पर काबू पा लिया गया। कोई जनहानि नहीं हुआ। नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *