यात्रियों ने ट्रेन से कूद कर जान बचाई
इंदौर: मध्य प्रदेश में एक चलती हुई ट्रेन में आग लगने से हंगामा हो गया है। हालात ये बन गए कि यात्रियों को ट्रेन से कूदकर अपनी जान बचानी पड़ी। ये ट्रेन इंदौर से रतलाम आ रही थी। डेमू ट्रेन के इंजन में रुणीजा से प्रीतम नगर के बीच आग लगने की ये घटना हुई। मध्य प्रदेश के रतलाम में रविवार (27 अक्टूबर) को ट्रेन में आग लगने की खबर सामने आई. रेल मंडल रतलाम के ग्राम रुणीजा और नौगांव के बीच डॉ अंबेडकर नगर रतलाम डेमू ट्रेन में आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग डेमू ट्रेन के इंजन वाले हिस्से में लगी. आग लगने की घटना के बाद रेलवे के अधिकारियों ने तुरंत ही फायर ब्रिगेड को सूचित किया. जिसके बाद दमकल विभाग की टीम पहुंची और आग पर काबू पाने के लिए कोशिशों में जुट गई.जानकारी के मुताबिक काफी मशक्कत के बाद अब आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है. किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है. यह डेमू ट्रेन इंदौर से चलकर रतलाम की तरफ आ रही थी, तभी रतलाम रेल मंडल के गांव रूनीजा ओर नौगांव के बीच यह घटना हुई हैं. फिलहाल रेलवे के अधिकारी और कर्मचारियों ने मोर्चा संभाला हुआ हैं. बताया जा रहा है कि आग लगने की घटना के बाद यात्रियों की बीच अफरा तफरी का माहौल बन गया. रविवार को अंबेडकर नगर (महू) से ट्रेन रतलाम की ओर जा रही थी. इस डेमो ट्रेन में बड़ी संख्या में पैसेंजर मौजूद थे. इसी बीच रुणीजा और प्रीतम नगर रेलवे स्टेशन के बीच आग लगने की घटना सामने आई. यात्रियों ने बताया कि ट्रेन में अचानक आग लग गई और धुआं उठने लगा. इसके बाद उसे रोक दिया गया. ट्रेन में मौजूद रेलवे के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.