Headlines

पशु आश्रय स्थल क़े मवेशीयो क़े लिए पुआल की कुटी कटवाने क़े दौरान पुआल में लगी आग

हलिया (मिर्ज़ापुर):स्थानीय थाना क्षेत्र क़े झगरहा गांव में सोमवार की शाम पशु आश्रय स्थल क़े मवेशियों क़े लिए पुआल की कुट्टी मशीन से कटवाने क़े दौरान संदिग्ध परिस्थितिओ में पुआल में आग लग गई धीरे धीरे आग बिकराल रूप धारण कर लिए आग की लपटे देखकर श्रमिकों ने शोर मचाना शुरू कर दिया लेकिन तब तक आग पुआल में विकराल रूप से पकड़ लिया था और पुआल धू धू कर जलने लगा श्रमिकों ने फायर बिग्रेड को सूचना दिया जिला मुख्यालय से फायर बिग्रेड की बड़ी गाड़ी आई लेकिन अदवा बांध पर पार नहीं होने पर छोटी ग़ाडी को सूचना दिया गया जब तक फायर बिग्रेड की छोटी गाड़ी जिला मुख्यालय से आती तब तक पुआल सहित कुटी मशीन आग की चपेट में आकर जल गई श्रमिकों ने ट्रैक्टर को किसी तरह आग से बचा लिया है ग्राम पंचायत बरया क़े ग्राम प्रधान प्रतिनिधि धनंजय पाण्डेय द्वारा पशु आश्रय स्थल क़े मवेशीयो क़े लिए पुआल की कुट्टी कटवाया जा रहा था की पुआल में संदिग्ध परिस्थितिओ में आग लग गई पुआल में आग की लपटे देखकर श्रमिकों ने शोर मचाते हुए ट्रैक्टर को आग से बचाया और फायर बिग्रेड को सूचना दिया सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड वाहन क़े कर्मी राजदेव दूबे, सुभाष तिवारी, महेंद्र यादव, विनोद कुमार संजय भारती फायर बिग्रेड की बड़ी गाड़ी को लेकर आग को बुझाने क़े लिए अदवा बांध पर पहुँचे लेकिन फायर बिग्रेड की बड़ी गाड़ी अदवा बांध से पार नहीं हो सकी जिस पर कर्मियों ने फायर बिग्रेड क़े छोटे वाहन को जिला मुख्यालय से बुलाया फायर बिग्रेड वाहन क़े कर्मी विनोद तिवारी, वेद प्रकाश, समर दूबे प्रदीप कुमार जब तक वाहन लेकर मौके पर पहुंचते तब तक आग से पुआल व पुआल काटने की मशीन आग से जल गई है आगजनी से लाखों रूपये की क्षति हुईं है आग किन परिस्थितिओ में आग लगी है पता नहीं चल सका है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *