अज्ञात कारणों से लगी फूस के तीन मकानों में आग

*अग्निकांड में तीन घरों की गृहस्थी हुई जलकर राख

बहराइच समृद्धि न्यूज़ जनपद के शिवराजपुर गांव में देर रात को अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिसमें तीन घरों की गृहस्थी पूरी तरह से जलकर राख हो गई है। दो लाख से अधिक का नुकसान आग लगने से हुआ है। फखरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कैद बाग के मजरा शिवराजपुर निवासी मैकूलाल सोमवार को खाना खाने के बाद परिवार समेत सोने की तैयारी कर रहे थे। तभी अज्ञात कारणों से मैकूलाल के फूस के मकान में आग लग गई। हवा चलने के चलते लपटें तेज उठने लगीं। देखते ही देखते आग ने पड़ोसी हीरालाल और तुलसीराम के मकान को चपेट में ले लिया। तीनों मकान धू धू कर जल गए। आग लगने की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश शर्मा पुलिस बल के साथ पहुंचे। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया। तीन घरों में रखी गृहस्थी पूरी तरह से जलकर राख हो गई। ग्रामीणों के मुताबिक दो लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। ग्राम प्रधान की सूचना पर राजस्व लेखपाल ने गांव पहुंचकर क्षति का आंकलन किया है। एसडीएम महेश कुमार कैथल ने बताया कि क्षति रिपोर्ट मिलने के बाद पीड़ितों को आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी।

शार्ट सर्किट से लगी दो घरो में आग, सामान जलकर हुआ राख

पयागपुर क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम तेर्रे दाखिला खजुरार स्थित बुधराम पुत्र सुमिरन,उत्तम पुत्र राकेश के घर में अचानक विद्युत शॉर्ट सर्किट से आग लग गई जिससे बुद्धि राम व उत्तम का घर पूर्ण रूप से जलकर राख हो गया और छप्पर के नीचे रखा भूसा गेहूं तथा अन्य सामग्री भी जल गई साथ ही उत्तम की एक साइकिल व 14 दिन का बछड़ा भी जल गया। जब इसकी जानकारी गांव वालों को हुई तो सभी लोगों ने मिलकर आग को पानी की सहायता से बुझाया। जब सूचना पुलिस को मिली तो तुरंत ही मौके पर थाना प्रभारी राजकुमार पांडेय दल बल के साथ पहुंचकर गांव वालों की मदद से लगी आग को बुझवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *