अखण्ड पाठ व भंडारे में उमड़ा आस्था का सैलाब
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। श्री राम दरबार मूर्ति स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित मानस अखण्ड पाठ का आयोजन हवन पूजन के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सामूहिक भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे। अखण्ड पाठ के दौरान उत्तरकांड की चौपाई, प्रथम तिलक वशिष्ठ मुनि कीन्हा, पुनि सब विप्रन आयुष दीन्हा…….की प्रस्तुत पर श्रद्धालुओं ने भागवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का राजतिलक किया और श्रीराम के जयकारे लगाये। संगीतमय रामचरित मानस के अखण्ड पाठ में भक्ति रस की गंगा बही। कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की आस्था का सैलाब उमड़ा। श्री हनुमान मंदिर सब्जी मंडी फतेहगढ़ में आयोजित कार्यक्रम अखण्ड पाठ के समापन अवसर पर आचार्य पंडित सुखदेव मिश्रा ने हवन पूजन वैदिक मंत्रों के साथ कराया। सामूहिक भंडारे में श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम के संयोजक पंडित ह्रदयेश दीक्षित, आचार्य जितेंद्र प्रकाश मिश्रा, विनोद सरन सक्सेना, डॉ0 प्रवीन पाण्डेय, करन सिंह हस्नू, दीपक शाक्य, राधा दीक्षित, कुलदीप दुबे, नेहा दीक्षित, माधुरी पाण्डेय, निशीत सक्सेना आदि मौजूद रहे। मुख्य यजमान की भूमिका विनय सरन सक्सेना व उनकी धर्म पत्नी राधा सक्सेना ने निभाई।